








बीकानेर Abhayindia.com भीषण गर्मी के दौर के बीच बीकानेर में गौसेवी निरंतर सक्रिय है। इसी क्रम में बीकानेर के लाली बाई पार्क के पास गायों की पानी पीने के लिए बनाई गई कुण्डी जो कई सालों से साफ नहीं हुई थी उसे गौ धन मित्र के साथियों ने मिल कर साफ किया। इस दौरान प्लास्टिक थैलियों का अंबार मिला। गौधन मित्रों ने सफाई के बाद उसे टैंकर्स के माध्यम से स्वच्छ पानी से पुन: भरवाया।
गौधन मित्रों ने कड़ी मेहनत के बाद कुण्डी को साफ किया। सेवा कार्य में नवीन स्वामी, नारायण स्वामी, इस्शाक, अनिशिया, ईश्वर, शुभम जोशी आदि शामिल रहे।





