Wednesday, May 14, 2025
Homeबीकानेरपरफेक्‍ट आईटी केन्‍द्र में फागोत्‍सव की धूम, कलाकारों का हुआ सम्‍मान

परफेक्‍ट आईटी केन्‍द्र में फागोत्‍सव की धूम, कलाकारों का हुआ सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com होली से पहले बीकानेर में हर कहीं फागोत्‍सव की धूम मची हुई है। इसी क्रम में शनिवार शाम पारीक चौक के जोशी कुंज स्थित परफेक्‍ट आईटी केन्‍द्र के प्रांगण में फागोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया।

Fagotsav In IT Perfect Center Bikaner
Fagotsav In IT Perfect Center Bikaner

इस अवसर पर ठाकुरजी को पुष्‍पों से होली खेलाई गई। चंगाल पर धमाल गाते होली के रसिकों ने फाल्‍गुन के पारंपरिक गीतों के साथ डांस की प्रस्‍तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। कलाकारों ने चंग की थाप पर “कळजुग आयो रै…” की प्रस्‍तुति देते हुए समां बांध दिया। भजन टीम में मास्‍टर नानू, गिरधारी भाई कूकणा, चंग टीम में सुनील खेमसा, ठाकुरदास स्‍वामी आदि शामिल थे। परफेक्‍ट आईटी केन्‍द्र के संस्‍थापक अशोक पारीक, डायरेक्‍टर नितिन जोशी ने सभी कलाकारों का सम्‍मान करते हुए उन्‍हें प्रतीक चिन्‍ह भेंट किए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular