








बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के एक नर्सिंग सुपरवाइजर ने एक शख्स पर धमकाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन से जांच कराने की गुहार लगाई है। मामले के अनुसार नर्सिंग सुपरवाइजर अभी वीरा सेवा सदन में कार्यरत हैं, जहां कोरोना संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
नर्सिंग सुपरवाइजर ने बताया कि एक शख्स ने उसे मोबाइल पर बात करते हुए बाहर से आए कुछ लोगों को वीरा सेवा सदन के कमरों में ठहराने की मांग रखी। इस पर उसने मना कर दिया तो उस शख्स ने मोबाइल ही उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पीडित सुपरवाइजर ने मोबाइल हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग अभय इंडिया को मिली है। सुपरवाइजर के अनुसार, वीरा सेवा सदन में केवल क्वारेंटाइन के लिए ही लोगों का रखा जा सकता है, ऐसे में बाहरी लोगों को रखने का उसके पास कोई अधिकार ही नहीं है, इसके बावजूद कुछ लोग उसे डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। इधर, इस संबंध में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम से अभय इंडिया ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।





