







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से यशवन्तपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में जल्द ही पार्सल की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।
इस ट्रेन में एक एलएचबी पार्सल कोच लगाया जा रहा है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 06587/06588, यशवन्तपुर-बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस स्पेेशल ट्रेन में यशवन्तपुर से 27 सितंबर से एवं बीकानेर से 29 सितंबर से 01 एलएचबी पार्सल कोच लगाया जा रहा है।
जिससे आमजन को अब इस ट्रेन में पार्सल की भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी। पूर्व में यह पार्सल सेवा इस ट्रेन में उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब यह सेवा शुरू होने से मार्ग के स्टेेशनों के लिए अब आमजन,व्यापारियों को इस रेलसेवा में पार्सल बुकिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।



