







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज 11 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से जारी ट्वीट के अनुसार अलवर के राजगढ़– लक्ष्मणगढ़ के राजगढ़ रैणी ब्लाक अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा को, हनुमानगढ़ के भादरा शहर से रविंद्र मोटसरा, भादरा ग्रामीण से राजेश्वरी देवी, झालारापाटन से इम्तियाज हुसैन, पिड़ावा से पूरी लाल डांगी, जोधपुर जिले के फलौदी– बाप से केशुराम मेघवाल, फलौदी– इलामीद्दीन मेहर, सूरसागर – हाउसिंग बोर्ड से परमसुख पुरोहित, सूरसागर से त्रिलोक मेहरा। कोटा के रामगंजमंडी ए से शराफत मेउ और रामगंजमंडी बी से अजीत पारख को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में अब तक 400 में से करीब 350 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है इससे पहले कांग्रेस ने 4 जनवरी को 100 बलॉक अध्यक्ष बनाए थे। इसके बाद 6 जनवरी को 88, 10 जनवरी को 47, 28 जनवरी को 77 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए थे। अब तक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की पांच लिस्ट जारी कर चुकी है। छठी सूची मार्च को जारी की है। इससे पहले 4 फरवरी को सूची जारी हुई थी।



