Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingहज के लिए 22 अप्रैल तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन,...

हज के लिए 22 अप्रैल तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, नई गाइडलाइन के अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com हज यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति 22 अप्रैल तक निर्धारित शर्तों के अनुसार नये आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय हज कमेटी द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को आयु 65 वर्ष से अधिक होने पर हज यात्रा के लिए अपात्र होंगे। उन्होंने कहा कि जिन महिला हज यात्रियों के महरम उम्र सीमा के कारण अपात्र हो रहे हैं वे 65 वर्ष से कम आयु के महरम के लिए दोबारा आवेदन कर सकती हैं।

कागजी ने सोमवार को यहां सचिवालय स्थित अपने कक्ष में हज यात्रा के संबंध में मीडिया को बताया कि इस वर्ष हज यात्रा होगी और प्रदेश के लोग भी हज पर जा सकेंगे, कमेटी इससे संबंधित सभी तैयारियां कर रही है। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2022 के लिए अब तक करीब 2883 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार फिलहाल 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के आवेदकों को यात्रा पर नहीं भेजा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार हज उन लोगों के खुला है जो 65 वर्ष से कम उम्र के हैं और सऊदी अरब सरकार द्वारा अनुमोदित कोविड़-19 टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हज के दौरान रवानगी से 72 घंटे के भीतर किए गये कोविड-19 आरटीपीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही, सऊदी हज और उमराह मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के संबंध में समयसमय पर जारी दिशानिर्देशों की भी पालना करना आवश्यक होगा।

बीकानेर में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस की अनोखी पहल, आज स्‍टेटस पर इस संदेश की है धूम…

अशोक गहलोत ने लगाया संगीन आरोप- राजस्‍थान में बीजेपी आग लगा रही है, करौली से कर दी शुरूआत…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular