Saturday, April 27, 2024
Hometrendingएक शाम खाटू वाले श्याम के नाम भक्ति संगीत कार्यक्रम में देर रात...

एक शाम खाटू वाले श्याम के नाम भक्ति संगीत कार्यक्रम में देर रात तक झूमे-नाचे श्रद्धालु

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास की ओर से ‘श्री श्याम रंगीला फाग महोत्सव’ का आयोजन 17 से 19 मार्च को जयपुर रोड स्थित श्री श्याम धाम में किया गया। जहां मंगलवार की देर रात तक गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया।

प्रन्यास के महासचिव सुरेश चन्द्र भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर में प्रसिद्ध और श्री श्याम बाबा के भजनों का रसास्वादन कराने वाली इंदौर की दुर्गा गामड़ ने ‘आयो सांवरियो सरकार नीले घोड़े चढक़े….।’ कमलेश  शर्मा (फूलेरा वाले) ने ‘श्याम बाबा तेरे पास आया…..चरणों में अरदास लाया।’ वहीं,  सुधीर पारीक (भीलवाड़ा) वालों ने श्याम बाबा के दर्शन हो जाए और सुनील शर्मा (नागौर) सहित अन्य कलाकारों ने अपने भजनों श्याम भक्तों को झूमने और नाचने पर विवश कर दिया।

कार्यक्रम का आलम यह रहा कि दोपहर तीन बजे फागोत्सव में मुंबई और दिल्ली से आए विशेष पुष्पों से बाबा का श्रृंगार किया गया और भक्तों ने फूलों की होली से फाग खेला। साथ ही श्याम बाबा के साथ फूलों और इत्र की विशेष होली खेली गई। तत्पश्चात श्याम भक्तों द्वारा आयोजित भण्डारे का प्रसाद सामूहिक रूप से ग्रहण किया गया । सुरेश चन्द्र भसीन ने बताया कि आयोजन स्थल पर करीब दस हजार श्रद्धालु भक्तों के लिए व्यवस्था की गई। लेकिन बाबा के आशीर्वाद से सुबह से लेकर रात तक भक्त आते गए और भारी भीड़ के बावजूद भी किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, अरुण जैन, अशोक बोबरवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में के.के. शर्मा, ओमप्रकाश जिन्दल, पुखराज सोनी, अशोक तंवर, किशन जोशी, बृजमोहन जिन्दल सहित गोपाल अग्रवाल, बल्लू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अन्य श्याम भक्तों का सहयोग एवं सानिध्य रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular