Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingअनशन का 40वां दिन, रांका ने कहा- सरकार की नीयत में खोट,...

अनशन का 40वां दिन, रांका ने कहा- सरकार की नीयत में खोट, रोजगार छीन कर दिखाया क्रूर चेहरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के 18 कार्मिकों को ज्वाइनिंग देने की मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में 40वें दिन भी अनशन जारी रहा। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि पूरे बीकानेर से अनेक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनशन को समर्थन मिल रहा है। 40 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की यदि नींद नहीं खुल रही है और वह इस मामले में गंभीर नहीं है तो समझ लीजिए की सरकार की नीयत में खोट है।

भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने कहा कि मंत्री व मुख्यमंत्री ने रोजगार छीनने का जो काम किया है वह जनता के प्रति क्रूर भाव को दर्शाता है। भाजपा के साहिल सोढा ने बताया कि शुक्रवार को अनशन को समर्थन देने वार्ड 51 की पूर्व पार्षद भावना गहलोत के नेतृत्व में अनेक महिलाएं पहुंची। पूर्व पार्षद भावना गहलोत ने अनशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-जन के नेता महावीर रांका ने हमेशा सेवा और सहयोग के भाव से कार्य किए हैं। इस बार न्याय व सत्य के लिए संघर्ष करके बेहद साहसिक कदम उठाया है।

भाजपा के पवन सुराना ने बताया कि अनशन पर जय उपाध्याय, पंकज गहलोत, श्रवण नैण, दिनेश सांखला, महेन्द्र हटीला डटे हुए हैं। शुक्रवार को अनशन स्थल पर भाजयुमो जिला देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, जेठानंद व्यास, जितेन्द्रसिंह भाटी, भव्य भाटी, राजेन्द्र शर्मा, तेजाराम राव, मधुसूदन शर्मा, शम्भू गहलोत, नारायणी देवी, राखी, मनका भाटी, दुर्गा गहलोत, गरिमा सती, दैविक तोमर, इंद्रा गहलोत, सरोज तंवर, आशा पांडे, सरोज तंवर, नीलिमा तोमर, स्नेहलता भाटी, पार्वती भाटी, नीलू तंवर, दीपा गहलोत, सीमा भाटी, तरुणा भाटी, द्रोपदी, जमना, केसर कंवर, ज्योति, गीता गहलोत, कमलेश भाटी, जमुना भाटी, संगीता तंवर, संतोष तंवर, रुख्मणी सरिता गहलोत, योगिता, सनी गोदारा, गजेन्द्र सिंह पंवार, अमन, तेजपाल भाटी, जितेन्द्र भाटी, रूपेन्द्र सिंह, करण गहलोत, अंकित मारु, इशांत भाटी, दीपेन्द्र सिंह, धीरज तोमर आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular