Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingप्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में पौष्टिक हर्बल ज्‍यूस सेंटर का शुभारंभ

प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में पौष्टिक हर्बल ज्‍यूस सेंटर का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हर्बल ज्यूस न केवल आपके शरीर की शुद्धि करने में मदद करते है बल्कि त्‍वचा की देखभाल, ऊर्जा का संचार व शक्तिवर्धक भी होते हैं। इनके प्राकृतिक तत्वों से स्वस्थता को बढ़ावा मिलता है। यह बात आज राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में अक्षय तृतीया के अवसर पर पौष्टिक एवं प्राकृतिक ज्यूस सेंटर के शुभारंभ पर केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने कही।

संस्था के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि चिकित्सा केन्द्र में रोगियों एवं आमजन के लिए स्वास्थ्यवर्धक तथा पोषक तत्वों से भरपूर ज्यूस सेंटर का संस्था अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी के सानिध्य में राम झरोखा कैलाश धाम के महंत रामदास महाराज एवं महामण्डलेश्वर सरजूदास महाराज के कर कमलों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। केन्द्र में हर्बल ज्यूस लौकी ज्यूस, ज्वारा ज्यूस, ग्वारपाठ, मौसमी ज्यूस, धनिया, सौंफ, पुदीना, जीरा, आंवला, मेथी पानी नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्राकृतिक ज्यूस द्वारा शारीरिक स्वस्थता को कायम रखा जाए एवं अधिक से अधिक लोगों में इस पौष्टिक पेय पदार्थों का सेवन निश्चित रूप से किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष भगवान अग्रवाल ने केन्द्र की महता बताते हुए नए प्रकल्पों के माध्यम से जन-जन के लिए किए जाने वाले सेवा कार्यो का जिक्र किया और आगंतुक महानुभावों को धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, कार्यकारिणी सदस्य समप्त पारीक, भंवरलाल गहलोत, संतोष व्यास, परामर्श मण्डल के अध्यक्ष तेजकरण गहलोत, महावीर इंटरनेशनल संस्था के टोडरमल चौपड़ा, धीरज पंचारिया, समाजसेवी मोहनलाल राठी, दिनेश भंसाली एवं ब्रह्मानंद गहलोत की गरिमामय उपस्थिति रही। विधि विधान से पूजन कार्य पंडित अशोक ओझा एवं पंडित शिवानंद पारीक ने किया। संस्था द्वारा महाराज श्री व मुख्य अतिथि को चिकित्सा केन्द्र का प्रतीक चिह्न भेंट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular