जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्पीकर के मनोनयन के बाद अब मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरम हो रह है। सभी का एक ही सवाल है कि मंत्रियों के नामों का ऐलान कब होगा? कयास लगाया जा रहा है कि मलमास में ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। इसके पीछे वर्ष 2013 का तर्क भी दिया जा रहा है। तब मलमास ही मंत्रिमंडल का गठन कर दिया गया था। बहरहाल, पार्टी सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के नामों को लेकर जयपुर में भाजपा और आरएसएस के बीच दो दिन लंबी चर्चा का दौर चला है। अब दिल्ली में पार्टी स्तर पर होने वाली चर्चा के बाद आलाकमान कभी भी मंत्रिमंडल के गठन का ऐलान कर सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि आलाकमान मुख्यमंत्री चयन की तरह ही मंत्रिमंडल चयन को लेकर भी चौंका सकता है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में 27 से 30 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। इनके चयन में जातीय समीकरण के अलावा उम्र भी मायने रखेगी। खासतौर से युवाओं को इसमें प्राथमिकता मिल सकती है। पार्टी ने इस बार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए हाथों में बागडोर देकर साफ कर दिया कि वह अब नए युग की शुरुआत करने जा रही है। मंत्रिमंडल में संघ को भी प्राथमिकता मिलने की पूरी संभावना है।