Wednesday, May 14, 2025
Homeबीकानेरअब सप्ताह में तीन दिन चलेगी बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, एक अक्टूबर से होगा...

अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, एक अक्टूबर से होगा बदलाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर-हावड़ा के बीच चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन के संचालन में अब बदलाव किया जा रहा है। जल्द ही यह ट्रेन बीकानेर से सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी, वहीं जोधपुर-हावड़ा सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। यह बदलाव एक अक्टूबर से प्रभावी होगा।

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन अलग-अलग करने का निर्णय लिया है। अक्टूबर माह से हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (पुराना नं. 02307/02308, हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एवं ट्रेन सं. 03111/03112, मेड़ता रोड-बीकानेर- मेड़ता रोड) का संचालन हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा के मध्य नए नम्बर 02385/02386 (सप्ताह में 04 दिन) एवं हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा के बीच नए नम्बर 02387/02388 (सप्ताह में 03 दिन) से संचालन किया जाएगा।

समय की होगी बचत…

इस बदलाव के बाद वर्तमान में चल रही ट्रेन के मेड़ता रोड स्टेशन पर बीकानेर की ओर जाने वाली ट्रेन के जुडऩे/अलग होने में लगने वाले समय की बचत होगी। साथ ही हावडा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन अपने नियत समय रात 11:25 बजे प्रस्थान कर जोधपुर सुबह 07:00 बजे के स्थान पर 01 घंटे पूर्व 06:00 बजे एवं बीकानेर 08:35 बजे के स्थान पर 01 घंटे 15 मिनट पूर्व 07:20 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन पुराने समय रात 08:00 बजे के स्थान पर 08:20 बजे प्रस्थान करेगी एवं बीकानेर से पुराने समय शाम 06:45 बजे के स्थान पर शाम 07:00 बजे रवाना होगी एवं नियत समय अल सुबह 04:15 बजे ही हावड़ा पहुंचेगी।

हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल…

ट्रेन संख्या 02385, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) 03 अक्टूबर से हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शनिवार व रविवार एवं ट्रेन संख्या 02386, जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 05 अक्टूबर से जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को संचालित होगी।

हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट…

ट्रेन संख्या 02387, हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) हावड़ा से 01 अक्टूबर से प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व सोमवार को एवं ट्रेन संख्या 02388, बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) बीकानेर से 03 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार, रविवार व बुधवार को संचालित होगी।

Attachments area
Preview YouTube video बदले हुए नंबरों से चलेगी हावड़ा जोधपुर ट्रेन…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular