Thursday, May 15, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : नोखा प्रधान का हुआ सम्मान...

बीकानेर : नोखा प्रधान का हुआ सम्मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नोखा पंचायत समिति व डूंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम मसूरी में मोहनलाल हुडा के आवास पर आज सम्मान समारोह रखा गया।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा गया। इसमें नोखा प्रधान रामप्यारी देवी तरड़ व उनके पुत्र आत्माराम तरड़ का सम्मान किया गया। आत्माराम को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं प्रधान रामप्यारी देवी को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्हें भेंट स्वरूप नकद रुपए प्रदान किए गए।

इस मौके पर आत्माराम तरड़ ने कहा कि यहां पर आए हुए देव बुजुर्गों , मातृशक्ति और युवाओं ने जो विश्वास जताया है, मान सम्मान दिया उसको कभी झुकने नहीं दूंगा, ग्रामीण विकास की कड़ी में आपके क्षेत्र और मसूरी गांव के अंतिम छोर पर बैठे किसान , गरीब को पूरी सुविधा दी जाएगी । ग्रामीण विकास के लिए अगली पंक्ति में खड़ा पाएंगे। हुड्डा परिवार की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular