जयपुर abhayindia.com राजस्थान भाजपा की ओर से आज जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नाराज़ हो गई। बात यहां तक पहुंच गई कि प्रदर्शन के दौरान हुई सभा के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ने तक को राजे ने मना कर दिया और मंच के सामने बैठी भीड़ में बैठ गई।
इसलिए हुई पूर्व मुख्यमंत्री राजे नाराज
आखिर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जयपुर में हए प्रदर्शन के लिए तैयार हुए बैनर्स-पोस्टर्स में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कही भी नाम नहीं लिखा गया और न ही कही फोटो दिखाई दिया। बाताया जा रहा है जब राजे ने बैनर्स-पोस्टर्स देखा तो भड़क गई और मंच के सामने बैठी भीड़ में ही बैठ गई। उसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और कई वरिष्ठ नेताओं की मनुहार पर राजे मंच पर चढ़ी।
बीकानेर: फायरिंग की घटना को लेकर 10 जने हिरासत में
बैनर्स-पोस्टर्स-होर्डिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की तस्वीर ही चस्पा थी।