







नई दिल्ली । केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन आज 85वें दिन है और अपनी मांगों को लेकर अड़े किसान आज ट्रेनों का चक्का जाम किया है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सुरक्षा की दृष्टि से टिकरी बॉर्डर के लिए प्रवेश / निकास, पंडित राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं।
ट्रेन की पटरियों के आसपास सुरक्षा कड़ी
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के ‘रेल रोको’ आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से ट्रेन की पटरियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ट्रेन की पटरियों के पास कई जगहों पर अतिरिक्त र्किमयों को तैनात किया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं है कि रेल अवरोधक राष्ट्रीय राजधानी के अंदर लगाए जाएंगे।
Security Update
Entry/exit for Tikri Border, Pandit Shree Ram Sharma, Bahadurgarh City, and Brig. Hoshiar Singh have been closed.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) February 18, 2021
लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए पिछले सप्ताह ‘रेल नाकाबंदी’ की घोषणा की थी। मोर्चा ने कहा था कि पूरे देश में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलें रोकी जाएंगी। रेलवे ने रेलवे संरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया है, खास तौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को ध्यान में रखा गया है।
Haryana: Farmers block railway tracks in Palwal as a part of their nationwide 'rail roko' agitation against Farm Laws. Security personnel also present. pic.twitter.com/npImeT7O6S
— ANI (@ANI) February 18, 2021
Jammu and Kashmir: Farmers under the aegis of United-Kissan Front demonstrate at railway track in Jammu's Channi Himat area as part of 4 hour nationwide 'rail roko' agitation against #FarmLaws pic.twitter.com/pRVo5CU5PD
— ANI (@ANI) February 18, 2021



