









खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शुरू हो गया है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज़ में बराबरी के स्थान पर है। आज के मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
वीडियो है भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का, अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेलने उतरे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जब टीम के साथ राष्ट्रगान के लिए उतरे तो उनकी आंखों में आसूं आ गए। सिराज के इमोशनल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
सिडनी टेस्ट के शुरू होने से पहले दोनों टीम्स जब राष्ट्रगान के लिए मैदान में आईं तो अचानक मोहम्मद सिराज़ रोने लगे। उनकी आंख से आंसू छलकते देख साथ खड़े जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
दरअसल, हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले बॉलर सिराज के पिता का इस सीरीज़ के शुरू होने से पहले इंतकाल हो गया था। तब वो अपनी टीम के साथ क्वारन्टीन पीरियड में थे। इसलिए वो उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाए। बाद में भी वो घर वापस न लौटे व टीम के साथ बने रहे। इस सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच से उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। सिराज ने डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट झटके थे।
आज के मैच में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने ही दिया। उन्होंने ओपनर डेविड वॉर्नर को 5 रन पर पवेलियन भेजा। आज का मैच ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे।





