Saturday, May 4, 2024
Hometrendingभारत पहुंचा नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, दो मरीज मिले...

भारत पहुंचा नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, दो मरीज मिले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में भी पहुंच गया है। इसके पहले दो मरीज कर्नाटक में मिले हैं। ये दोनों लोग विदेशी हैं और इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है। ये 11 और 20 नवंबर को बेंगलुरु आए थे। उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है। आईसीएमआर (ICMR) के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बनाई 37 लैब में संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। इनमें कर्नाटक के दो सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है।

इधर, ओमिक्रॉन के दो मामले मिलने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग के दौरान सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार से शुरू की गई कोविड टेस्टिंग और सर्विलांस से जुड़े आदेशों का रिव्यू किया जाएगा। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए 1 दिसंबर की आधी रात के बाद से गुरुवार तक 10 यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। करीब 8 हजार लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया है।

आपको बता दें कि ओमिक्रॉन के बारे में पहली बार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को बताया था। इससे संक्रमित व्यक्ति का 9 नवंबर को सैंपल लिया गया था। 26 नवंबर को WHO ने नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमिक्रॉन नाम दिया। इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कैटेगरी में रखा गया है। इसके सामने आने के बाद कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

सरकार ने कही ये अहम बातें

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह डेल्टा से 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं। इससे संक्रमित सभी मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं।

देश और दुनिया भर में अब तक ऐसे सभी मामलों में कोई गंभीर लक्षण नोट नहीं किए गए हैं। WHO इस पर स्टडी कर रहा है।

अभी लॉकडाउन लगाने की ज़रूरत नहीं है। हम इस नई चुनौती का मुकाबला करेंगे। हमें डरना नहीं है। लोगों की जिम्मेदारी हैं कि वे मास्क पहने।

पूरी दुनिया में अभी ओमिक्रोन की खासियत और असर के बारे में समझा जा रहा है। इसके बारे में बहुत से तथ्य सामने आने वाले हैं।

वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए स्टडी की जा रहा है। जैसेजैसे जो स्थिति सामने आएगी, उसके आधार पर आगे फैसले लिए जाएंगे।

बीकानेर में अब नहीं होगी गोलियों की धायंधायं! अवैध हथियारों के सौदागरों के पीछे पड़ गई पुलिस, एसपी ने

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के अमनपसंद माहौल को अब गोलियां की धायं-धायं से कोई दहला नहीं सकेगा।पिछले समय में सरेआम अपराधियों ने गोलियां चला कर यहां के माहौल को खराब करने की नाकाम कोशिश की थी। अब हथियारों के दम पर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। आईजी (IG) प्रफुल्‍ल कुमार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (SP) योगेश यादव की ओर से हथियार तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे अपराध जगत में खलबली सी मची हुई है। एसपी के आव्हान पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम यहां लगातार कार्यवाही कर हथियार तस्करों को दबोचने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बीकानेर में पदभार संभालते ही एसपी योगेश यादव ने अपने सूचना तंत्र से पता लगा लिया था कि जिले में अवैध हथियारों का चलन परवान है। उन्होंने अपनी स्पेशल पुलिस टीम समेत जिला पुलिस के तमाम थानेदारों को आगाह कर दिया कि अवैध हथियार रखने वाले कानूनी शिकंजे से बचने नहीं चाहिए है।

एसपी योगेश यादव के आव्हान पर अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने हथियार तस्करों का नेटवर्क पता लगा कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मुहिम में जुट गई। इस बीच, बीछवाल पुलिस ने एमपी के हथियार तस्कर मुन्ना को दबोचा तो उसकी निशानदेही पर हथियार सप्लायरों की नई गैंग सामने आ गई। नये सप्लायरों में भुट्टा का बास निवासी सिंकदर अली का नाम सामने आया है, जिसने बीकानेर में कई अपराधियों और युवाओं को पिस्टल और कारतूस सप्लाई किये है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन युवकों गुड्डू उर्फ गुड्डियां निवासी सर्वोदय बस्ती, सीताराम जाट पुत्र रामकिशन जाट निवासी सर्वोदय बस्ती, अलराज उर्फ सोनू पुत्र अयूब खान निवासी धोबी तलाई को चार पिस्टल और चार जिंदा कारतूसों के साथ दबोच लिया। अब तक की जांच पड़ताल में पता चला कि बीकानेर में अवैध हथियार बाहर से आ रहे हैं। पुलिस बीकानेर में अपराधियों के पास से हथियार तो बरामद कर रही है, लेकिन हथियार तस्करी के सरगनाओं तक नहीं पहुंच पा रही है।

कमीशन पर हथियार

जानकारी के मुताबिक, बाहर से आने वाले इन हथियारों को बीकानेर के अपराधियों के माध्यम से ही कमीशन पर बेचा जा रहा है। इसमें देसी कट्टा 2 से 5 हजार रुपए तक, पिस्टल 5 से 15 हजार रुपए तक व माउजर 20 से 25 हजार रुपए तक मिल रही है। जानकारी में रहे कि अवैध हथियार दोहरे अपराध का कारण होता है। एक तो अवैध रूप से हथियार खरीदना। इसके बाद इसका उपयोग कर वारदातों को अंजाम देना। ऐसे में अवैध हथियार रखने वाले समाज व सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक होते हैं। वैसे बीकानेर में अवैध हथियार रखने का ट्रेड नया नहीं है। पुलिस पहले भी कई दफा अवैध हथियारों की खेप के साथ सप्लायरों को दबोच चुकी है।

बीकानेर को बना रखा ट्रांजिट रूट

हथियार तस्करी के नेटवर्क की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को आंशका है कि पश्चिम राजस्थान में सक्रिय हथियार तस्करों ने बीकानेर को ट्रांजिट रूट बना रखा है। बड़ी संख्‍या में हथियार यहीं से होकर मध्य प्रदेश से पंजाब और हरियाणा जाते हैं। पिछले दिनों जब बीछवाल पुलिस ने एमपी के तस्कर मुन्ना को दबोच कर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि बीकानेर से पहले वह हरियाणा में हथियारों की खेप पहुंचा कर आया था। बीते साल जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ युवकों से सख्‍ती से पूछताछ हुई तो इस तस्करी के तार बीकानेर से जुडऩे का पता चला। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने बीकानेर में भी आठ पिस्टल सप्लाई किये है। इसमें बीकानेर के हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी सन्नी पंडित का नाम सामने आया था।

लगातार पकड़े जा रहे अवैध हथियार

एसपी के आव्हान पर हथियार तस्करों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन व्रज के तहत व्यास कॉलोनी पुलिस ने गत दिनों जोधपुर बाईपास इलाके में कोटड़ी रोड़ पर दबिश देकर पुरानी गिन्नाणी टोकला हाउस के समीप रहने वाले शातिर नकबजन जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रेमंचद माली को दबोच कर उसके कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। सीआई महावीर प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दबोचे गए हथियार सप्लायरों से पूछताछ में पता चला कि अवैध हथियार खरीदने वालों में पुरानी गिन्नाणी निवासी जितेन्द्र माली भी शामिल है। बुधवार देर रात पुलिस को पुख्‍ता तौर पर सूचना मिली कि जितेन्द्र माली और उसका एक साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये जोधपुर बाईपास इलाके में लोडेड कट्टा लिये घूम रहा है। पुलिस टीम ने देर रात उसे दबोच कर कब्जे से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी के कई चौपहिया वाहन जब्त किये। विशेष रिपोर्ट : मुकेश पूनिया 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular