Monday, April 21, 2025
Hometrendingसिंथेसिस में कक्षा 12वीं के नए बैच 1 मई से होंगे शुरू

सिंथेसिस में कक्षा 12वीं के नए बैच 1 मई से होंगे शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की सत्र 2023-24 के कक्षा 12 वीं के नए बैच 1 मई से प्रारंभ होने जा रहे हैं। यह बैच नीट व जेईई के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में अलगअलग संचालित होंगे जिसमें कक्षा 12वीं के बोर्ड लेवल के नए सिलेबस के साथसाथ नीट व जेईई की तैयारी करवाई जाएगी।

आपको बता दें कि संस्थान से हर वर्ष कक्षा 12वीं के साथ नीट व जेईई की परीक्षाओं में बीकानेर डिवीजन में सबसे अधिक चयन करवाने की परम्परा है। जिनमें विगत वर्ष संस्थान के टॉपर तुषार चंदन ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल इंडिया लेवल पर अपनी श्रेणी में 12वीं रैंक के साथ भारत के नंबर वन कॉलेज एम्स दिल्ली के लिए चयन करवाया था। संस्थान से विगत वर्ष नीट व जेईई की परीक्षा में 135 से अधिक विद्यार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए 8003094891, 8003094892, 8003094893 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular