Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingनवजात शिशुओं को जन्म के समय आवश्यक सुरक्षा जरूरी, वर्कशॉप में जुटे...

नवजात शिशुओं को जन्म के समय आवश्यक सुरक्षा जरूरी, वर्कशॉप में जुटे डॉक्‍टरों ने दी अहम जानकारियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कालेज के शिशु रोग विभाग व बीकानेर पीडियाट्रिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय स्तरीय नवजात शिशु सुरक्षा (एनआरपी) के लिए वर्कशॉप आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजीव चाहर ने बताया कि इस वर्कशॉप में रेजिडेंट डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ सभी को नवजात शिशुओं को जन्म के समय आवश्यक सुरक्षा व मेडिकल प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सेंट्रल आईएपी व भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत दिए गए इस प्रशिक्षण से नवजात मृत्यु दर कम करने में सहायक होगा। प्रशिक्षक डॉ. जीएस तंवर, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. सारिका स्वामी, डॉ. पवन डारा सभी ने मिलकर इस कार्यशाला में शिशु अस्पताल के सेमिनार हाल में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पीके बेरवाल, शिशु रोग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु अग्रवाल, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जीएस सेंगर, बीकानेर पीडियाट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह बीठू, सचिव अ श्याम अग्रवाल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन समारोह में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular