







बीकानेर Abhayindia.com विंग्स टेबिल टेनिस अकादमी की बालिकाओं का चयन इंदौर में हो रही राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में हुआ है।
प्रशिक्षक ललित बिठ्ठू के अनुसार विंग्स अकादमी की रिद्धि यादव और भूमि बिठ्ठू ने हाल ही में अजमेर में हुई अंडर 12 आयुवर्ग (बालिका वर्ग) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही थी,
इसी प्रतियोगिता में दोनों बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बालिकाओं के चयन पर कोच ललित बिठ्ठू, सुनील सक्सेना सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।



