Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानरणकपुर में पर्चियों से आए दावेदारों के नाम, लॉबिंग ने बिगाड़ दिया...

रणकपुर में पर्चियों से आए दावेदारों के नाम, लॉबिंग ने बिगाड़ दिया खेल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पाली/जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वीरों की भूमि रणकपुर में भाजपा की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उनकी पसंद के नाम पर्चियों पर मांगे गए ताकि जमीनी फीडबैक मिल सके। इसके लिए हर विधानसभा पर दो कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए, लेकिन लॉबिंग के चलते सारा खेल ही बिगड़ गया। पार्टी ने रविवार को पहले दिन बीकानेर संभाग और जोधपुर संभाग के विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई। इस दौरान पर्ची पर टिकट के दावेदारों के तीन-तीन नाम लेने की पार्टी की रणनीति पहले ही लीक हो गई, लिहाजा रणकपुर कैम्प में पहुंचे नेताओं ने लॉबिंग करते हुए अपने चहेतों के नाम पर्चियों में उकेर डाले। प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति ने राणकपुर के एक निजी होटल में बीकानेर संभाग की 24 सीटों के लिए रायशुमारी की।

इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी वी. सतीश समेत समिति के सदस्यों ने प्रत्येक सीट के लिए फीडबैक लेते हुए पार्टी के पदाधिकारियों से साफतौर पर कहा गया कि हर हाल में चुनाव जीतना है। इसके लिए केंद्र और राज्य की योजनाओं को हर मतदाता तक पहुंचाने को भी कहा। पार्टी पदाधिकारियों को लाभार्थियों से नियमित संपर्क करने और कमजोर बूथों पर ज्यादा ध्यान देने की नसीहत दी गई। सीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने यह परसेप्शन बना दिया कि ये सरकार जा रही है। उन्होंने जोश भरते हुए परसेप्शन खत्म करने का आह्वान किया।

बीकानेर से ये नेता हुए शामिल

सीएम की ओर से रणकपुर में बीकानेर के संदर्भ में ली गई बैठक में विधायक गोपाल कृष्ण जोशी, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक देवी सिंह भाटी, महापौर नारायण चौपड़ा, यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद के अलावा विभिन्न मोर्चाे, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और पार्षद भी शामिल थे। बैठक के दौरान सीएम ने बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी के प्रति नाराजगी भी जताई, इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा भी खासी जोर पकड़ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular