







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आपसी विवाद में एक जने पर गाड़ी चढाने और लाठी–सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गांव जयमलसर निवासी जुगल सिंह पुत्र खींवसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे भाई को जान से मारने की नियत से आरोपियों ने गाड़ी ऊपर से निकाली तथा लोहे के सरियों व लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सोहन सिंह पुत्र खींव सिंह निवासी दूधवाखारा चूरू, बजरंग सिंह पुत्र सोहन सिंह, सुनील जाट, विष्णु व कालू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच नाल एसएचओ विक्रम सिंह चारण को सौंपी गई है।



