23.3 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

बीकानेर में होगी मुस्लिम महापंचायत, बैठक में प्रस्‍ताव किया पारित

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com मुस्लिम समाज बीकानेर की एक बैठक आज स्थानीय हसनेन ट्रस्ट में सामाजिक चेतना, शिक्षा एवं समाज में बढ़ रही कुरूतियों को पूर्णतया समाप्त करने के लिए रखी गई। एडवोकेट शब्बीर अहमद एवं पार्षद जावेद खान ने बताया कि बैठक में समाज के बुद्धिजीवी लोगोंं ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही जल्द जिला मुस्लिम महापंचायत टीम बीकानेर का गठन कर एक विशाल सभा करने का प्रस्ताव पारित भी किया। वरिष्ठ नेता सलीम भाटी एवं रशीद अहमद गौरी ने कहा कि आज समाज मे जागरूकता लाने की काफी आवश्यकता है, समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको एकजुट होकर चलना होगा।

Ad class= Ad class=

पूर्व यूआईटी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी कमजोर है। आज युवाओं को बेहतर विकल्प एवं सही दिशा की तरफ ले जाने का कार्य करना है। पार्षद जावेद पड़िहार एवं पार्षद आजम अली कायमखानी ने कहा कि जल्द ही शहर एवं देहात क्षेत्रों में संपर्क कर समाज के गणमान्य लोगों को साथ लेकर समाज के विकास के लिए एक मुहिम चलाने का कार्य करना है। बैठक का संचालन उमरदराज पठान एवं फ़िरोज भाटी ने किया।

बैठक को शरीफ समेजा, पार्षद रमजान कच्छावा, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागोरी, पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुदरत अली चौहान, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी, ताहिर हसन क़ादरी, अब्दुल सत्तार कोहरी, मुजीब खिलजी, रेलवे नेता अल्ताफ अहमद हाली, पूर्व पार्षद हसन गौरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी, अनवर अजमेरी, नासीर तंवर, एड. असलम खान, एनडी कादरी, जावेद मांगलिया, रमजान रंगरेज, सैय्यद अख्तर अली, सचिव अब्दुल वाहिद, नवाब अली कायमखानी, आजाद भाटी, अता हुसैन क़ादरी, अलीमुद्दीन जामी, पूर्व पार्षद दीन मो मोलानी, सलीम भुटटो, लक्की पड़िहार, तारिक सुलेमानी, रहमत अली, सलीम कुरेशी, शोफीन सम्मा, अब्दुल रहमान लोदरा, सामाजिक कार्यकर्ता रफ्तार खान, मो. अली सुलेमानी, यकीनूदीन जागा, बरकत रंगरेज, एड. इशाक अली, माजिद भाटी, महबूब अली, एड. शमशाद अली, रियाजुद्दीन पंवार ने विचार रखे।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles