Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानसांसद दीया कुमारी बोली: संत साजिशें नहीं रचते धर्म की रक्षा करते...

सांसद दीया कुमारी बोली: संत साजिशें नहीं रचते धर्म की रक्षा करते हैं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नागौर अंचल के समाचार..

मेड़ता सिटीAbhayindia.com बाबरी विध्वंस मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट की ओर से सभी संतप्रवर और वरिष्ठ नेताओं को बरी करने के निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि संत साजिशें नहीं रचते धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हैं।

वो दुर्भाग्यपूर्ण क्षण था, जब देश को राह दिखाने वाले साधु संतों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ इस तरह के मुकदमें दर्ज किए गए।  सांसद ने कहा कि न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है सत्य कभी पराजित नहीं होता। संतों ने इस देश को हमेशा ही नई राह दिखाई है, उनके खिलाफ इस तरह के मुकदमें दायर करना तत्कालीन सरकार की हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश थी। आज न्यायालय के निर्णय ने सारे संशय और भ्रांतियां मिटा दी। यह सत्य और धर्म की विजय है।

ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर…

नागौर Abhayindia.com राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता के निर्देशानुसार बुधवार को नालसा (आपदा से पीडि़त लोगो को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा) योजना, 2010 के संबंध में वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें रामदेव सांदू, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता की ओर से बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे आपदा पीडि़तो को विधिक सेवाऐं प्रदान करना हैं जो जन आपदा, जातिय हिंसा, जातिगत अत्याचार, बाढ़, सूखा, अग्निकांड, भूकंप अथवा औद्योगिक आपदा के पीडि़त होने के कारण अनेक्षित अभाव की परिस्थितियों में हैं।

उक्त स्कीम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किसी आपदा के घटित होने पर तत्काल कार्य शुरू करने के लिए एक कोर गु्रप का गठन किया गया हैं जो प्रशासन से समन्वय रखते हुए आपदा से पीडि़त लोगो को आवश्यक सहायता प्रदान करने का कार्य करता हैं। किसी भी प्रकार की आपदा के समय एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक होने के नाते हमें सदैव आपदा पीडि़तों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए।

समीक्षा बैठक: ऑन लाइन आवेदन के निर्देश…

नागौर Abhayindia.com पाक नागरिकों के जिलें में आगमन, अवैधवास, वीजा वृद्वि एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने सहित मुद्दों को लेकर एक समीक्षा जिला कलक्टर कार्यालय नागौर में रखी गई।

इसमें जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने पाक नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही उनके आवेदन शीघ्र ऑन लाईन करवाने के लिए कहा। ताकि इनकी आवश्यक जांच करवाई जाकर आवेदन पत्र ऑन लाईन ही राज्य सरकार को भिजवाया जा सके एवं इनकी वीजा वृद्वि व अन्य समस्याओं का निराकरण समय पर करने के निर्देश प्रदान किए। जिला नागौर में निवासरत पाक नागरिकगण अपनी वीजा वृद्वि एवं भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने व अन्य कोई समस्यों को लेकर कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक नागौर में कार्यरत भंवरलाल खोजा कार्यदिवस के दिन व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते है।

कोरोना का कहर लगातार जारी…

नागौर Abhayindia.com जिले के मेड़ता क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है । मेड़ता क्षेत्र में बुधवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिनमे सूर्या भवन के पास 44 वर्षीय पुरूष , पुराने पुलिस थाने के पास 50 वर्षीय पुरुष , किसान छात्रावास के पास 52 वर्षीय पुरुष वही रेण कस्बे में 35 वर्षीय पुरूष व 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मरीज की सूचना पर मेडिकल टीम मौके पर पहुंची ओर पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया।

nagor

वही मेड़ता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ओपन परीक्षाओ में बैठने वाले परीक्षार्थियों की मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथो को सेनेटाइज कराया, इसके बाद परीक्षा में प्रवेश दिया गया । इस मौके पर मेल नर्स दिनेश दवे , शुभम शर्मा , नंदकिशोर प्रजापत , चेतन गहलोत सहित मेडिकल टीम के कर्मचारी मौजूद थे ।

 

 

महिपाल सिंह आरएसटीबी प्रन्यास सदस्य मनोनीत…

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान डायरी के मुख्य संपादक महिपाल सिंह को राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल (आरएसटीबी) शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास का सदस्य मनोनीत किया है। आरएसटीबी के सचिव हरजी लाल अटल ने आदेश जारी कर न्यासधारी मण्डल में अध्यक्ष शाषी परिषद की ओर से दो सदस्यों को मनोनीत किए जाने का प्रावधान है।

mahipal g 1

उन्होंने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अध्यक्ष, शाषी परिषद गोविन्दसिंह डोटासरा ने राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास प्रलेख वर्ष 1998 के अनुसार दो सदस्यों को मनोनीत किया है। आदेशानुसार महिपाल सिंह संपादक राजस्थान डायरी लेखक, साहित्यकार एवं डॉ. परेश व्यास, एसोसिएट प्रोफेसर गणित राजकीय विश्व विद्यालय जयपुर शिक्षाविद को सदस्य मनोनीत किया गया है। नियुक्त सदस्य प्रन्यास प्रलेख में वर्णित दायित्वों व अधिकारों का वहन करेंगे। मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल मनोनयन की तिथि से दो वर्ष का होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular