Wednesday, May 14, 2025
Hometrending24 अगस्त से चलेगी रोडवेज की 300 से ज्यादा बसें, प्रदेश के...

24 अगस्त से चलेगी रोडवेज की 300 से ज्यादा बसें, प्रदेश के अलग-अलग रुटों पर होगा संचालन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/ जयुपर Abhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लोगों की मांग पर लगातार अपनी बस सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है इसी क्रम में 24 अगस्त से 300 से ज्यादा बसें और संचालित करेगा।

राजस्थान रोड़वेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि आमजन की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज 24 अगस्त से 300 से ज्यादा बसें और संचालित करेगा। इसमें जयपुर जोन में जयपुर-उदयपुर, जयपुर-हिसामपुर, जयपुर-केकडी, जयपुर-मालपुरा, जयपुर-डीग, जयपुर-कुम्हेर, जयपुर-बौली, जयपुर-करौली, जयपुर-कोटपूतली, जयपुर-खरखडी, नीम का थाना-गुरूग्राम, जयपुर-धौलपुर, जयपुर-पाटन,

जयपुर-लाडनू, जयपुर-भरतपुर, जयपुर-बाडमेर, जयपुर-गंगापुर, दौसा-गुडगांवा, जयपुर-गंगापुर, दौसा-अलवर, दौसा-गोविन्दगढ़, जयपुर-अहमदाबाद, जयपुर-बुटाटी, जयपुर- डीडवाना, जयपुर-डबावाली, शाहपुरा- चौमू, षाहपुरा-चंदवाजी, सिंगोद-शाहपुरा मार्गो पर एक्सप्रेस बसें चलाई जाएगी।

यहां पर एसी-स्लीपर…

वहीं जयपुर-उदयपुर (एसी स्लीपर), जयपुर-धौलपुर (एसी स्लीपर), जयपुर-पाटन वाया झालावाड (सेमी डीलक्स स्लीपर), जयपुर-लाडनू (सेमी डीलक्स), जयपुर-भरतपुर (सेमी डीलक्स), जयपुर-बाडमेर ( एसी स्लीपर गांधीरथ) डीलक्स बस सेवाएं संचालित की जाएगी।
सीएमडी केे अनुसार जोधपुर जोन में 42 बसे व 42 परिचक्र, कोटा में 34 बस व 72 परिचक्र, सीकर 32 बस व 98 परिचक्र, उदयपुर 35 बसें व 66 परिचक्र, अजमेर 45 बसे व 92 परिचक्र, भरतपुर 50 बसे व 115 परिचक्र एवं बीकानेर 28 बसें व 64 परिचक्र संचालित की जाएगी।

ऑनलाइन बुक कर सकते है टिकट

24 अगस्त से संचालित की जाने वाली बसों की समय सारिणी एवं ऑनलाईन टिकिट राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत केशबैक का लाभ ले सकते है साथ ही यदि ऑनलाईन टिकिट नहीं करा पाते है तो सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर टिकिट काउण्टर से या बस के अन्दर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकते है। बस में यात्री केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बिठाए जाएंगे। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा, साथ में सेनेटाईजर ले जाना होगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular