








जयपुर Abhayindia.com बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून के सक्रिय होने के साथ ही राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया है। प्रचंड गर्मी के बीच कई इलाकों में आंधी व बारिश की गतिविधियां होने से तापमान में गिरावट दर्ज हो गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 एमएम और पूर्वी राजस्थान के मालपुर टोंक में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
विभाग के अनुसार, बारिश की गतिविधियां अगले कुछ दिन जारी हरेगी। इसी क्रम में 22 और 23 जून को कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां रहेंगी। दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25 और 26 जून को कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।





