Friday, May 3, 2024
Hometrendingचूरू में गरजे मोदी, बोले- अभी तक का काम तो सिर्फ ट्रेलर...

चूरू में गरजे मोदी, बोले- अभी तक का काम तो सिर्फ ट्रेलर है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम अब तक हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है, राजस्थान उसका बहुत बड़ा उदाहरण है। आपको बता दें कि मोदी यहां भाजपा प्रत्‍याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा ने यहां राहुल कस्‍वां का टिकट काटकर नए चेहरे एवं चर्चित पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को अपना प्रत्‍याशी बनाया है।

सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमा गई थी। दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी। छत और पानी के अभाव में करोड़ों लोग परेशान थे। लूट के कारण सरकारी खजाना खाली ही रहता था। लोगों ने मान लिया था कि अब देश का कुछ हो ही नहीं सकता। हर कोई हताश था। लेकिन, 2014 में आप लोगों ने गरीब के इस बेटे को सेवा को मौका दिया। हताशा-निराशा मोदी के पास भी नहीं फटक सकती। मैंने तय किया कि हालात बदलने होंगे।

उन्‍होंने कहा कि हमने परिश्रम किया और परिणाम लाकर दिखा दिया। 10 साल में हमनें करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए। मुझे खुशी इस बात की है कि उसमें अधिकतर पक्के घर मेरे माताओं, बहनों और बेटियों के नाम पर है। देश में सब कुछ पुरुष के नाम पर होता है। लेकिन, हमने तय किया कि महिला के नाम पर ही घर देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले योजनाएं आती थीं, तो लोगों को पता भी नहीं चलता था। पार्टी और सरकार में बैठे लोग उसे खा जाते थे। लेकिन, आज ऐसा नहीं है। अंतिम छोर तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। हमने राजस्थान में पानी के लिए बहुत कुछ किया। लेकिन, कांग्रेस सरकार उसमें भी कमियां निकालती थी। अब उन कमियों को दूर किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular