Thursday, May 15, 2025
Hometrendingविधायक की चोरी हुई स्‍कोर्पियो गाड़ी लावारिस हालत में मिली, चोरों का...

विधायक की चोरी हुई स्‍कोर्पियो गाड़ी लावारिस हालत में मिली, चोरों का नहीं लगा सुराग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आरएलपी प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई विधायक नारायण बेनीवाल जयपुर से चोरी हुई स्कोर्पियो गाड़ी जोधपुर के बोरुंदा इलाके में चूने के भट्टों के पास लावारिस हालत में मिली है। स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने गाड़ी से नंबर प्लेट हटा दी थी ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। हालांकि, चोरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। आपको बता दें कि नारायण बेनीवाल नागौर की खींवसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनकी गाड़ी शनिवार रात को जयपुर स्थित श्यामनगर थाना इलाके के विवेक विहार से चोरी हो गई थी। बेनीवाल ने रात को अर्पाटमेंट में अपनी गाड़ी खड़ी की थी। अगले दिन रविवार को सुबह वह गायब मिली। बहरहाल, पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनका सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है। आपको यह भी बता दें कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular