Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरविधायक सुमित गोदारा बोले: बीकानेर में कोरोना के नाम पर मची है...

विधायक सुमित गोदारा बोले: बीकानेर में कोरोना के नाम पर मची है लूट, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com कोरोना महामारी के चलते पीबीएम की अवस्थाओं को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ रही है। इसको लेकर आज लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने भी रोष जताया। उन्होंने जिला कलक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी। विधायक ने कहा कि महामारी का दौर चल रहा है इसके बाद भी सीनियर चिकित्सक वार्ड में नहीं आते।

Preview YouTube video बीकानेर में कोरोना के नाम पर मची है लूट : सुमित गोदारा

उन्होंने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि वे वरिष्ठ चिकित्सकों को पाबंद करें की वो कोविड वार्ड में सुबह और शाम दोनों समय आए और मरीजों की सुध लें। ना केवल मेडिसिन विभाग बल्कि सभी विभागों के चिकित्सकों को पाबंद करें। वार्ड में चक्कर निकालेंगे तो मरीजों में विश्वास बनेगा। विधायक का आरोप है कि सीनियर डाक्टर मरीज को देखते ही नहीं है, रेजिडेंट के भरोसे ही काम चलाया जा रहा है।

निजी स्वार्थ से ऊपर उठे चिकित्सक…

विधायक ने कहा कि सामने आया है कि कई चिकित्सक कोरोना सरीखी इस महामारी के बीच में भी कई चिकित्सक अपने निजी स्वार्थ के चलते निजी अस्पतालों में जाकर ऑपरेशन कर रहे हैं। इस तरह के चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाए।

स्थाई अधीक्षक की हो नियुक्ति…

विधायक ने कहा कि पीबीएम में स्थायी रूप से अधीक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए। इसके लिए चिकित्सक आगे नहीं आते है, तो प्रशासकि स्तर के अधिकारी को लगाया जाए। ताकि आम आदमी अपनी बात कह सके।

निजी लैब की मनमानी पर लगे अंकुश

पीबीएम में हालात सुधारने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा है। इसके जरिए उन्होंने बताया कि इस विषम परिस्थितियों में भी निजी लैब के संचालकों ने लूट मचा रखी है, आमजन से मनमर्जी के दाम वसूले जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि जांच के नाम पर इनकी कोई निर्धारित दर नहीं है। ना ही किसी को रसीद देते है।

शुल्क देने के बाद भी मरीज के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रखते। विधायक ने आरोप लगाया कि इन निजी लैब में सोनोग्राफी की दरें अलग-अलग है। यह दरें 1200 से लेकर 2500 तक है, जो मनमर्जी में आए वसूलते हैं, पीबीएम में दो माह तक ही सोनोग्राफी में नम्बर नहीं आता है। गोदारा ने निजी लैब संचालकों से अपनी रेट डिसप्ले करने के लिए पाबंद करने की बात कही है। साथ ही सीएमएचओ के नेतृत्व में कमेटी बनाकर कार्रवाई करने की बात ज्ञापन के जरिए कही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular