








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के ओएसडी डॉ. सतेन्द्र सिंह की कार चोरी हो गई। उन्होंने रविवार रात कार को अपार्टमेंट के बाहर पार्क किया था। सोमवार सुबह चोरी का पता चलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। चोरी गई कार और चोर का अभी तक पता नहीं चल सका है।
थानाप्रभारी हमेन्द्र शर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ नगर एच-ब्लॉक स्थित एक अपार्टमेंट में डॉ. सतेन्द्र सिंह रहते है। डॉ. सतेन्द्र सिंह राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के ओएसडी के पद पर कार्यरत है। रविवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी केटा गाड़ी अपार्टमेंट के बाहर खड़ी की थी। देर रात चोर केटा गाड़ी को चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह करीब छह बजे गाड़ी संभालने पर गायब मिली।





