




बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने आज बीकानेर दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने औदयोगिक वाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) के निवास भी गए। डॉ. कल्ला ने अग्रवाल की माताजी भगवती देवी की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य से उनके उपचार संबंधी जानकारी हासिल की। इस मौके पर कांग्रेस नेता बल्लभ कोचर, सुमित कोचर, बंशीलाल आचार्य, राजेश आचार्य, सुरेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
फीस वसूली करने को लेकर एनएसयूआई के विद्यार्थियों ने रोष जताया
बीकानेर Abhayindia.com बिना शिक्षण कार्य कराए फीस वसूली करने को लेकर एनएसयूआई के विद्यार्थियों ने रोष जताया। मंगलवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कुलपति के कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे एनएसयूआई के सदस्यों को इस बात को लेकर मलाल था कि जब कोरोना काल में परीक्षा नहीं हुई और विद्यार्थियों को सीधे प्रमोट कर दिया, तो फिर शुल्क किस बात का वसूल रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान कुलपति सचिवालय के बाहर रखे गमलें भी टूट गए। एनएसयूआई के विद्यार्थियों कई देर तक नारेबाजी की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस से भी जदोजहद हुई। विद्यार्थी कुलपति से वार्ता के लिए जाने के लिए अडिग़ हो गए। लेकिन सभी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, तो अक्रोशित विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।
बीकानेर : मीराबाई धोरा परिसर में बनेगी पानी की नई टंकी, जलदाय मंत्री ने किया पौधरोपण…
बीकानेर Abhayindia.com सुजानदेसर के मीराबाई धोरा परिसर में पानी की नई टंकी बनेगी। इसमें आवश्यकता के अनुसार नई पाइप लाइन डाली जाएगी। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को यहां पौधारोपण के दौरान यह जानकारी दी। भागीरथ नन्दिनी संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कल्ला ने कहा कि मीराबाई धोरा का ऐतिहासिक महत्व हैं।
यह स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर में वर्ष 2052 तक की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई लगभग 600 करोड रुपए की वृहद पेयजल परियोजना के तहत मीराबाई धोरा पर पानी की टंकी बनाई जाएगी एवं यहां पर लगाए गए पौधों को पर्याप्त पानी मिले, इसके लिए पाइप लाइन डाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना एवं उनकी देखभाल करना पर्यावरण संरक्षण के लिए अति महत्वपूर्ण है। युवाओं को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। डॉ. कल्ला ने राज्य सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान और घर-घर औषधि योजना की जानकारी दी।
मीराबाई धोरा ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि मीराबाई धोरे पर लगभग पंद्रह सौ पौधे लगाए गए हैं एवं इनकी नियमित देखभाल की जा रही है। इस अवसर तुलसीराम गहलोत, अशोक कुमार सैन, ओम प्रकाश गहलोत, प्रह्लाद राम पुजारी, काशीनाथ पुजारी, नंदकिशोर ठेकेदार, मन्नू सेवग, दूलीचंद गहलोत, समाजसेवी चांदमल भाटी, विनोद गहलोत, गोपी किशन मिस्त्री, लखुराम गहलोत, इंदर चंद ठेकेदार, महावीर गहलोत, राजकुमार गहलोत, जयप्रकाश, शंभू भार्गव, उमा सुथार, लक्ष्मी तंवर,कौशल्या सुथार, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।





