Thursday, April 24, 2025
Hometrendingपेंशन को लेकर एमजीएसयू के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने रैली निकाल कर किया...

पेंशन को लेकर एमजीएसयू के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान आज विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार कर राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान विश्वविद्यालय कार्मिकों के लिए भी बिना अंशदान जमा कर पुरानी पेंशन लागू करने के मांग की।

इसी विषय को लेकर राज्यव्यापी आन्दोलन की कड़ी में आज भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने दो घण्टे कार्य बहिष्कार कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मार्च निकाला गया तथा विश्वविद्यालय परीक्षा भवन से विवेकानन्द स्मारक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

डाॅ. गढवाल ने बताया कि यदि सरकार समय रहते उक्त आदेशों को वापस नहीं लेगी तो विश्वविद्यालय कार्मिक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

आज  प्रदर्शन और रैली में डाॅ. बिट्ठल बिस्सा, डाॅ. गिरिराज हर्ष, डाॅ. प्रकाश सारण, डाॅ. गौतम मेघवंशी, डाॅ. अनिल दुलार, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, डाॅ. प्रभुदान चारण, डॉ. संतोष शेखावत, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार गोदारा, डाॅ. यशवंत गहलोत, उमेश‌ शर्मा, निर्मल भार्गव सहित विश्वविद्यालय के ओल्ड पेशन संयुक्त संघर्ष समिति पदाधिकारी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular