Saturday, December 14, 2024
Hometrendingखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में एमजीएसयू बीकानेर का परचम

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में एमजीएसयू बीकानेर का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com असम में 18 से 29 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के बॉक्सिंग इवेंट में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) के खिलाड़ी अंजू, सुनीता ने रजत पदक और निकेता, चंचल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, आर्चरी के 70 मीटर रिकवर मिक्स इवेंट मे परीक्षा, अनुज भांभू के कांस्य पदक और जुड़ो में प्रीति ने रजत पदक प्राप्त कर बीकानेर एवं राजस्थान को गौरवान्वित किया। बॉक्सिंग के कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। टीम के साथ में एमजीएसयू के खेलकूद निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत यूनिवर्सिटी कॉन्टिजेंट मैनेजर के रूप में साथ में गए।

आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित खेलकूद प्रतियोगिता है जिसमें अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही भाग लेते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular