Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर: होली पर खंडेलवाल मिष्ठान पर मिठाई-नमकीन की वृहद रेंज, उमड़ रही...

बीकानेर: होली पर खंडेलवाल मिष्ठान पर मिठाई-नमकीन की वृहद रेंज, उमड़ रही भीड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com होली के त्योहार पर खंडेलवाल मिष्ठान प्रतिष्ठान पर शहरवासियों के लिए खास इंतजाम किए है।

खंडेलवाल मिष्ठान ‘खाओ सा’ ब्रांड के कई विशेष आइटम लाए हैं। इसमें मिठाई के साथ ही नमकीन की वृहद रेंज है। बेहतर क्वालिटी बेहद स्वादिष्ट आइटम खाने के शौकिनों के लिए मुहैया कराए जा रहे हैं।

गुणवत्ता पर विशेष ध्यान…

खंडेलवाल प्रतिष्ठान के संचालक योगेश रावत के अनुसार यहां पर प्रत्येक आइटम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विशेषकर त्योहार को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। फिर बात नमकीन की हो, या मिठाई की, शुद्धता ही प्राथमिकता में है।

उन्होंने बताया कि साफ-सफाई को लेकर भी किसी तरह का समझौता नहीं है। भुट्टा चौराह स्थित खंडेलवाल मिष्ठान के प्रतिष्ठान और जयपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान के साथ ही बीछवाल में स्थित फैक्ट्री में भी इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है।

स्वाद से है भरपूर…

खंडेलवाल मिष्ठान पर खाओसा की ब्रेड से लेकर ब्रेकरी के कई तरह आइटम है, जो स्वाद से भरपूर है। वहीं स्पेशल लस्सी के साथ ही विशेष मिठाई गुंजियां, रसमलाई, गुलाब जामुन, मलाई पान, मलाई रोल, चमचम, रसगुल्ला, राजभोग सहित छैने, मावे और दूध के कई आइटम है। मलाई माधुरी, मैदे से निर्मित कई आइटम, बंगाली मिठायां, चॉकलेट, चाट प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी गिफ्ट पैकिंग भेजी जा रही है। इसके अलावा शुद्ध घी से निर्मित मिठाइयां, इसमें जलेबी, इमरती, मोतीपाक, दिलखुशाल, पंधारी लड्डू, मालपुआ सहित कई प्रकार के आइट है। त्योहार को देखते हुए गिफ्ट पैक भी वाजिब दामों में उपलब्ध है।

उमड़ रही भीड़….

त्योहारों को देखते हुए प्रतिष्ठान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों को खाआसो के विशेष आइटम रास आ रहे हैं।
कोरोना को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular