








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पतंगबाजी का दौर शुरू होने के साथ ही हादसे भी होने लगे है। आज एक युवक मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज से पहले ही उसके सांसों की डोर टूट गई।
सदर थानाप्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि रावत मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राकेश मारू अपने किसी काम से सार्दुल सर्किल क्षेत्र से गुजर रहा था। इस दौरान मांझा उसकी गर्दन से लिपट गया और वह उससे जख्मी हो गया। बताया जाता है कि राकेश हाल में ही अपने पिता की जगह नौकरी लगा था।





