बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला योग संघ के अध्यक्ष एवं प्रवीर योगासन स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ने बताया कि 19 मार्च से 24 मार्च तक कोलकता में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रवीर योगासना स्पोर्ट्स अकादमी एवम ध्यान केन्द्र के मनीष बिश्नोई ने 21 से 25 वर्ष आयु में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है।
जिला सचिव राजेंद्र व्यास ने बताया कि गुरुदेव पन्नालाल पुरोहित के सपने धीरे-धीरे साकार हो रहे हैंं। बीकानेर की आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन रही है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। मनीष के मेडल जीतकर आने पर अकादमी में स्वागत रखा गया। हितेंद्र मारू, रामेंद्र हर्ष, कोच शुभम स्वामी, जय श्री, विजयश्री, रजत अनेकों ने मनीष को शुभकामनाएं दी।