








बीकानेर Abhayindia.com महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर सुजानगढ़ में आयोजित माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने समाज के प्रतिभावान लोगों एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया।
इससे पहले कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष बाबूलाल कारोडिया एंव सरंक्षक डॉ कन्हैयालाल मारोठिया ने मुख्य अतिथि गोपाल गहलोत का सांफ़ा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में छापर नगर पालिका चेयरमैन श्रवण माली एंव सुजानगढ़ नगर परिषद उप सभापति अमित मारोठिया सैनी रहे। इसके अलावा झुंझुनूं माली समाज अध्यक्ष राजेश सैनी, नवलगढ़ माली समाज अध्यक्ष मनीराम तंवर, सुजानगढ़ माली समाज सचिव पुखराज कच्छावा, पूर्व पार्षद श्याम तंवर बीकानेर, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह एवं युवा कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी सहित समाज के सैकड़ों महानुभाव उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, श्याम तंवर, फ़िरोज भाटी सहित अनेक नेता पिछले कई दिनों से सुजानगढ में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार में जुटे हैं। वे पिछले सप्ताह सुजानगढ गए थे।





