Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingमाली सैनी सामूहिक विवाह समारोह एक नवम्बर को, मांगलिक कार्यक्रमों की हुई...

माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह एक नवम्बर को, मांगलिक कार्यक्रमों की हुई शुरूआत

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह 1 नवम्बर को देवउठनी एकादशी को होगा। माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक कार्यक्रमों की शुुरुआत गणेश विराजित करके की गई। माली समाज के गुरु सुनील महाराज व पं. उत्तम महाराज द्वारा प्रेम गहलोत ने सपत्नीक पूजन कार्य सम्पन्न करवाया।

अध्यक्ष भाटी ने बताया कि 2 नवम्बर को होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह को पूर्णत: भव्य बनाने के लिए कमेटियों का गठन होगा तथा स्वागत से लेकर विदाई तक सभी दायित्वों को कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। वैवाहिक समारोह में अब तक 15 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

इस मांगलिक आयोजन में चाँदरतन तंवर, ओमप्रकाश पंवार, अशोक कच्छावा, ओमप्रकाश भाटी, गौरीशंकर गहलोत, झूमरमल गहलोत, भगत गहलोत सहित संस्था की कोर कमेटी सदस्य और सभी इकाई अध्यक्ष उपस्थित रहे। गौरतलब है कि तीसरी बार माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह समिति की कमान संभाले कन्हैयालाल भाटी समाज के वरिष्ठजनों के अनुभव तथा युवा बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!