बीकानेर Abhayindia.com धन त्रयोदशी की शुभ वेला पर मंत्रोच्चार के साथ मंगलवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक कार्यक्रमों की शुुरुआत गणेश विराजित करके की गई। माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि गणेश विराजित करने के साथ ही निमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी सामाजिक बंधुओं द्वारा किया गया।
माली समाज के गुरु सुनील महाराज व पं. उत्तम महाराज द्वारा मुरली-एकता गहलोत के सान्निध्य में पूजन कार्य सम्पन्न करवाया गया। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि 12 नवम्बर को होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह को पूर्णत: भव्य बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। स्वागत से लेकर विदाई तक सभी दायित्वों को अलग-अलग कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है।
इस मांगलिक आयोजन में हुकमचंद कच्छावा, प्रेम गहलोत, राजेंद्र तंवर, चांदरतन तंवर, तुलसीराम पंवार, सांगीलाल गहलोत, जेठमल भाटी, भंवरलाल सांखला, हरिशचंद्र तंवर, प्रभुराम गहलोत, प्रताप सिंह गहलोत, हनुमान गहलोत, जेठमल सांखला, राकेश सांखला, गौरीशंकर गहलोत, सूरजरतन तंवर, राकेश गहलोत, मुरली पंवार एवं नारायण भाटी आदि शामिल रहे।