Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमहन्त रतन गिरी का बर्फानी का हुआ पट्टाभिषेक, संतों ने ओढ़ाई चादर

महन्त रतन गिरी का बर्फानी का हुआ पट्टाभिषेक, संतों ने ओढ़ाई चादर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरू स्वामी विशोकानन्द भारती की अध्यक्षता में तथा लालेश्वर महादेव शिववाडी शिव मठ अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द गिरी के सानिध्य में जूनामठ महन्त रतनगिरी बर्फानी का अभिषेक हुआ तथा संतों द्वारा चादर ओढ़ाई गई।

इस अवसर पर स्‍वामी विशोकानन्द ने मठों व मंदिरों की सुरक्षा व आने वाली पीढ़ियों को शास्त्र की जानकारी देने के बारे में आह्‌वान किया। उन्‍होंने छोटी काशी बीकानेर के बारे में बताया तथा भारत की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्‌वान किया। विधायक जेठानन्द व्‍यास ने हिन्दूओं को एकजुट रहने तथा कुटुम्ब सहित मंदिरों व मठों में जाकर पूजन व आरती करने का आग्रह किया तथा नशे के खिलाफ “नशा मुक्ति अभियान” चलाने के लिए लोगों को निवेदन किया।

इसके साथ योगी ओमनाथ, योगी विलासनाथ, विजयनाथ, स्वामी प्रणवानंद गुजरात, जूनामठ के पुखराज मोदी, रूपेश आहूजा, देवकिशन सुथार, प्रशान्त आहूजा, विकास छंगाणी, उमेश भोजक, घनश्याम भाटी आदि के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular