Saturday, April 20, 2024
Hometrendingनकली पेपर से कर लिया लाखों रुपयों का सौदा

नकली पेपर से कर लिया लाखों रुपयों का सौदा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन एक मैरिज गार्डन में पेपर के साथ दबोचे गए गिरोह के मामले में जोधपुर पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के पास जो प्रश्न मिले हैं, वो असली एग्जाम से मैच नहीं हो रहे। प्रवीण विश्नोई नाम के स्टूडेंट ने 40 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया। उसने ही आगे बाकी स्टूडेंट्स को 10-10 लाख रुपए में नकली पेपर बेचा। गिरोह ने किसी से एडवांस नहीं लिया, लेकिन पास होने पर फुल पेमेंट की डील हुई थी। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहा था। आरोपियों ने मैरिज होम में 3 कमरे बुक किए थे। यहां पकड़े गए सभी आरोपियों को पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने मामले में सुरेश जाट, मुकेश जोशी निवासी सांचौर और रामेश्वर सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिनभर यह बात चलती रही कि पेपरलीक हो गया है। हालांकि बाद में जोधपुर पुलिस और खुद कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन में इसका खंडन किया कि पेपरलीक हुआ है। जोधपुर में पेपरलीक की अफवाहों के बीच आननफानन में पहले प्रदेश के 4, फिर धीरेधीरे कर उन सभी 11 जिलों में नेट बंद कर दिया गया, जहां एग्जाम कराए जा रहे थे। पहले दिन की दोनों पारियों की परीक्षा खत्म होने के बाद इंटरनेट को शाम 6 बजे के बाद बहाल कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular