Thursday, April 17, 2025
Hometrendingलॉयन उमेश थानवी सर्वोच्च सेवा के सम्मान से लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल से...

लॉयन उमेश थानवी सर्वोच्च सेवा के सम्मान से लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल से सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लॉयनिस्टक वर्ष 2022-23 का रिजन चेयरपर्सन लॉयन उमेश थानवी को सर्वोच्च सेवा के सम्मान से विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा सम्मानित किया गया। स्पेशल सेक्रेटरी लॉयन अर्चना थानवी ने बताया कि यह सम्मान समारोह राजधानी जयपुर के फोर्ट बेन्क्वैट हाल में प्रान्त पाल 22-23 लॉयन रोशन सेठी द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर लॉयन्स क्लबस इन्टरनेशनल 3233 ई1 के 23-24 के प्रान्तपाल लायन ओमप्रकाश घग्गर, सह प्रान्तपाल लॉयन सुनील अरोड़ा व लॉयन सुधीर वाजपेयी, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लॉयन कुलभूषण मित्तल, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुमेर जैन ने भी पुरष्कृत किया। 2022-23 मे सेवा कार्य की गतिविधियों के आधार पर प्रान्त के लॉयन्स क्लब्स तथा सदस्यों को भी पुरष्कृत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular