बीकानेर Abhayindia.com जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 7 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी स्थित एस.जी.आर. लाइफ साइंसेज एवं तिलक नगर स्थित श्री साई मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 18 से 22 नवम्बर 5 दिनों के लिए, भीनासर स्थित स्वरूपा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, श्री कोलायत स्थित श्री राठौड़ मेडिकल स्टोर, कुदसू स्थित समराथल मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 18 से 27 नवम्बर 10 दिनों के लिए, न्यू लाइन गंगाशहर स्थित श्री श्याम मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 18 से 29 नवम्बर 12 दिनों के लिए तथा उदयरामसर स्थित श्री श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 18 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक 20 दिनों के लिए निलंबित किये गए हैं।