Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingविधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मांडवी राजवी ने पालना गृह का किया निरीक्षण,...

विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मांडवी राजवी ने पालना गृह का किया निरीक्षण, अव्‍यवस्‍थाओं पर जताई नाराजगी

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने मंगलवार को पीबीएम हॉस्पिटल व जिला अस्पताल में संचालित पालना गृह का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों ही पालना गृहों में गंदगी व कचरा पाया गया तथा अलार्म बंद मिला। पीबीएम अस्पताल स्थित पालना गृह के बाहर कचरे का ढेर व अत्यधिक दुर्गन्ध थी। जिला अस्पताल के पालना गृह के बाहर इससे संबंधित जानकारी का बोर्ड या जानकारी अंकित नहीं मिली। कचरे का इतना ढेर पाया गया कि पालना गृह तक पहुंच पाना ही संभव नहीं था। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पालना गृह संचालित नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!