Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingकोलकाता : जरुरतमंद नहीं रहे भूखा, युवाओं की टीम मुहैया करा रही...

कोलकाता : जरुरतमंद नहीं रहे भूखा, युवाओं की टीम मुहैया करा रही भोजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले लोगों के सामने दो वक्त के भोजन का जुगाड़ बिठाना टेढ़ी खीर बन गया है।

रोजगार का अभाव होने से इनके सामने संकट खड़ा हो गया है। हालात को देखते हुए महानगर के बड़ाबाजार क्षेत्र के कुछ युवाओं ने मिलकर इस तरह के जरुरतमंद लोगों को भोजन कराने का जिम्मा उठाया। बीत एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से यह युवा रोजाना करीब 300 लोगो को भोजन करवा रहे हैं।

भक्त रामापीर संस्था के नाम से यह सदस्य मेडिकल कॉलेज, आरजीकर सहित अन्य कई जगहों पर पहुंचकर जरुरतमंदों को भोजन की सेवा देने में जुटे है।

इसमें मुख्य रूप से गोपाल पुरोहित, नवरतन आचार्य, रितेश आचार्य, विनय रंगा, नंदू मूंधड़ा, रोहित हर्ष, वैभव व्यास, किशन गोपाल हर्ष, केशव हर्ष, विकास व्यास, अजय सराफ, शंकर व्यास, सुदीप सादानी, जगदीश हर्ष के अनुसार रविवार के दिन यह संख्या 500 तक पहुंच जाती है। युवाओं क यह दल स्वयं भोजन तैयार करती है और वितरित करते हैं।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular