Sunday, April 28, 2024
Hometrendingकोलकाता : ताकि संक्रमण से बचाया जा सके, टीकाकरण शिविर में...

कोलकाता : ताकि संक्रमण से बचाया जा सके, टीकाकरण शिविर में लाभान्वित हुए लोग, विफा की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com विप्र फाउण्डेशन कोलकाता इकाई की ओर से हरियाणा भवन में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।

इसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वि हुए। इस मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने कहा कि विप्र फाउंडेशन जैसी संस्था पर गर्व है, जिसके कार्यकर्ताओं ने आपदा के समय अपना सर्वस्व दाव पर लगाकर सेवा का इतिहास रचा है।

टीकाकरण शिविर में ट्रांसजेंडर्स, दिव्यांग, नेत्रहीन एवं वृद्धजनों को शामिल कर अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता ही सर्वांगीण विकास का सुत्र है। ब्राह्मण समाज का दायित्व है कि वे सर्वसमाज का मार्गदर्शन करें, सर्वे भवन्तु सुखिन: का मंत्र साकार करें। इस अवसर पर प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक विवेक गुप्त ने बताया कि जोड़ासांको क्षेत्र में आशाराम भिवनिवाला, लोहिया अस्पताल में भी जल्द ही वेक्सिनेशन शुरू हो जाएगी। उन्होंने विप्र फाउंडेशन की स्थापनाकाल से अपने जुड़ाव स्मरण करते हुए कहा कि संस्था के निरन्तर विकास को देख सुखद अनुभूति हो रही है।

अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी बनवारी लाल सोती ने फिरहाद हकीम व विवेक गुप्त का आभार जताते हुए कहा कि उनकी मौजूदी से कार्यकर्ताओं में नव ऊर्जा का संचार हुआ है।

समारोह में ब्राह्मण समाज की ओर से विप्र फाउंडेशन द्वारा ऑक्सीजन सेवा के निमित मेयर रिलीफ फंड में पांच लाख रुपए की राशि का चेक महेश शर्मा, राजेन्द्र खंडेलवाल, हरि शर्मा, भरतराम तिवारी, गंगाप्रसाद व्यास ने सौंपा। इससे पूर्व सुधीर व्यास ने कविता पाठ किया। विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अभार जताया। संचालन सुशील ओझा ने किया।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular