Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकोलकाता : महानगर में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, देखें वीडियो...

कोलकाता : महानगर में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com उमस भरे वातावरण के बाद महानगर में आज दोहपर को हुई मूसलाधार बारिश से सड़के जलमग्न हो गई।

Preview YouTube video कोलकाता : डेढ़ घंटे मूसलाधार हुई बारिश, घुटनों तक पहुंचा पानी…

तेज गर्जना के साथ मेघ जमकर बरसे। करीब डेढ़ तक हुई बारिश से सड़के दरिया बन गई। पानी राहगीरों के घुटनों से भी ऊपर तक पहुंच गया। गली-मोहल्ले पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गए।


-कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से गुजरते वाहन।

लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया। नाले-नालियां ओवर फ्लो होकर बहने लगे। सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। उमस ने भी बेहाल किया। तेज बारिश ने जहां लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाई, वहीं गर्मी व उमस से राहत भी मिली।

ढ़ेड घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश के बाद भी काफी देर तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। बारिश थमने के बाद भी महानगर के कई इलाकों में पानी एकत्रित रहा। कई जगहों पर गाडयि़ां पानी में फंस गई। इससे सड़कों जाम लग गया।

बड़ा बाजार में जलमग्न…

बारिश के दौरान बड़ा बाजार क्षेत्र के बांसतल्ला सहित कई इलाकों में पानी जमा होने से सड़क पूरी तरह से डूब गई। रविंद्र सारणी ट्राम लाइन में जमें गहरे पानी की वजह से वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दुकानों में भरे पानी को बारिश रुकने के बाद लोग बाल्टियों से निकालते हुए नजर आए। जोड़ासांको दूध बाजार के इलाके में भी पूरी तरह से पानी से भरा होने के कारण दूध लेने के लिए जा रहे लोगों को परेशानी हुई।

रिपोर्ट: कोलकाता ब्यूरो चीफ सच्चिदानंद पारीक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular