कोलकाता.बीकानेर abhayindia.com महानगर कोलकाता में राजस्थान परिषद् के राजस्थान दिवस समारोह एवं होली मिलन समारोह मनाया गया।
राजस्थान परिषद् एवं महानगर की कई संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में ओसवाल भवन कोलकाता में हुए इस समारोह के भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से मारवाड़ी व्यापार के लिए बंगाल की धरती पर आए ओर उन्होंने व्यापार क्षेत्र में कीर्तिमान बनाया। अपने संस्कार, भाषा, वेशभूषा एवं परम्परा का पूर्ण पालन करते हुए अपने प्रदेश के लिए लोक कल्याण में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए आदर्श बना है मारवाड़ी समाज। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सुखलेचा ने कहा कि वे भी राजस्थान मूल से ही आते हैं। उनहोंने कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव साख सेवा ओर समर्पण के लिए पूरे संसार में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।
समारोह में अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शयामसुंदर सोनी,राजस्थानी विद्वान साहित्यकार बंशीधर शर्मा,राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी बीकानेर मूल के हिंगलाज दान रतनू, राजस्थान परिषद् के शार्दुल सिंह जैन,संस्था के मंत्री महावीर बजाज,संयोजक अरुण मल्लावत राजस्थान भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे। ओसवाल भवन के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी उद्योगपति समाज सेवक एवं राजस्थान की मिट्टी से जुड़ाव रखने वाले प्रवासी शामिल हुए।