कोलकाता Abhayindia.com सारस्वत समाज (कुण्डीय) ने बड़ाबाजार स्थित माहेश्वरी भवन में निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में 221 लोगों का टीकाकरण हुआ।
इस दौरान अतिथि के रूप में शामिल हुए जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्ता एवं समाजसेवी स्वपन बर्मन ने संस्था के सेवा उद्देश्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने की दृष्टि से यह शिविर लगाया गया है।
सारस्वत समाज (कुण्डीय) के अध्यक्ष पवन ओझा (बालिका गु्रप)ने बताया कि शिविर में हर जाति ,हर धर्म के लोगों को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा दी गई। पहले से रजिस्ट्रेशन कराके आने वाले लोगों के अलावा सूचना पाकर पहुंचे आम आदमी को भी निराश नहीं किया और उन्हें भी निशुल्क टीका लगाया गया। संस्था के मंत्री अरविंद ओझा ने कहा कि लोगों का सहज रूप से टीकाकरण हो सके इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया था।
संयोजक थानमल सारस्वा, सह संयोजक धनराज जस्सू, विजय ओझा, निर्मल सारस्वा, अमित शर्मा, विजय बलराम जोशी ने आभार जताया। कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीकृष्ण शर्मा (गुरुजी), पुरुषोत्तम मूंधड़ा, महेंद्र पुरोहित, लूणकरण सारस्वा, जेठमल रंगा, गज्जू चांडक, बजरंग सारस्वा, नंदकिशोर सादानी, पंकज ओझा,गोपी किशन मूंधड़ा, गणेश दास जोशी, जनार्दन अग्रवाल सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता