बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय की बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी, बी.सी.ए, तथा एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइन्स की अंतिम वर्ष की छात्राओं को उनकी जूनियर्स छात्राओं ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विदाई दी। विदाई समारोह के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरीशंकर व्यास थे। कार्यक्रम की शुरूआत सचिव व्यास तथा प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने मॉ सरस्वती के छाया चित्र तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण से की। इसके बाद बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने गणेश वन्दना पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के राजनिति विज्ञान के प्रवक्ता नरेन्द्र शर्मा ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान निर्माण में डॉ अम्बेडकर की अग्रणी भूमिका थी। विदाई समारोह के कार्यक्रम का खास आकर्षण मिस फेयरवेल, मिस क्विन, मिस स्माइल, मिस डिसिप्लेन का चयन रहा। यह आकर्षण तीन चरणों में पूरा हुआ पहला चरण कैट वॉक का था दूसरा चरण किसी प्रोप के साथ नृत्य भंगिमा की प्रस्तुति का था तथा तीसरा चरण प्रश्नोतरी का था।
कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डॉ. सरल कान्ता व्यास, डॉ सतोष व्यास, डॉ. तारा स्वामी तथा सीमा बिस्सा थे। मिस फेयरवेल का खिताब भारती आचार्य ने जीता वहीं मिस डिसिप्लेन निर्मला शर्मा रही। मिस क्विन का खिताब रितिका व्यास ने तथा मिस स्माइल का खिताब कोमल पंवार ने जीता। प्रथम रनरअप सुरभि जोशी तथा द्वितीय रनरअप श्रुति गहलोत रही।
मुख्य अतिथि सचिव गौरीशंकर व्यास ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढे, खूब तरक्की करें और एक अच्छे इंसान की भाति अपना जीवन निर्वाह करें यही मेरी शुभकामना है। प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन नंदनी श्रीमाली व नंदनी सुथार ने किया।