बीकानेर abhayindia.com जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेशाध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू को जार, बीकानेर जिला इकाई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जार के प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल ने श्याम मारू से बीकानेर में शीघ्र जिला इकाई का गठन करने, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के मनोनयन के साथ-साथ बीकानेर जिले में सदस्यता अभियान चलाने को भी कहा है।
जार, बीकानेर इकाई के अध्यक्ष श्याम मारू ने बताया कि बीकानेर जिले में जार की गतिविधियां पुनः आरम्भ की जाएगी। जिले में शीघ्र ही सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। श्याम मारू इससे पहले भी जार के अध्यक्ष रह चुके हैं।